बिजली कटौती से परेशान किसानों ने सब स्टेशन में की तालाबंदी, बोले- 7 दिन में हालात नहीं सुधरे तो...

Friday, Sep 12, 2025-04:24 PM (IST)

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में किसानों ने बिजली की खराब सप्लाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुस्साए किसानों ने बिजली कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने विद्युत विभाग पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए।

जानकारी के मुताबिक, सिहोरा तहसील के बघराजी में बने सब स्टेशन पर किसानों ने तालाबंदी की। किसानों का आरोप है कि विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगाने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय कम पॉवर वाला पुराना ट्रांसफार्मर भेज दिया गया। इससे बार-बार खराबी आती है और फसलें खराब हो रही हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि एक महीने पहले नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं हुआ। किसानों ने एक हफ्ते के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News