ससुर ने बहू को फोन पर बात करने से रोका, बहू ने कुएं में लगा दी छलांग, मौत

Saturday, Dec 06, 2025-02:02 PM (IST)

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारु थाने के करुआ गांव में एक बहू बेबी साहू (28) ने घरेलू विवाद में मात्र इस कारण आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके ससुर और चाचा ससुर ने उसे मोबाइल से बात करने से रोका। आरोप है कि दोनों ससुरों ने उसका मोबाइल छुड़ा लिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 16 नवम्बर को बेबी साहू ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को बयानों और जांच में पता चला कि उसके ससुर फूलचन्द्र साहू और चाचा ससुर गणेश साहू उसे मोबाइल पर ज्यादा बात करने से रोकते -टोकते थे। घटना के दिन उन्होंने परेशान होकर बहू से उसका मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने कल दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News