कॉन्स्टेबल परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों पर FIR, जांच के बाद हो सकते हैं बड़े खुलासे
Friday, Aug 25, 2023-06:05 PM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहरे): मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल शुचिता एवं सतर्कतापूर्ण परीक्षा कराने को प्रतिबद्ध परीक्षा लैब में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की नियत से प्रवेश करने वाले पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बालाघाट के दो कर्मचारियों पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 लेब में प्रवेश करने को लेकर हुईं शिकायत पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है और जांच में आरोपी के मोबाइल से ग्वालियर के नंबर होने पर जांच में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 आयोजित कर रहा है। पूर्ण शुचिता एवं सतर्कता के साथ मण्डल द्वारा 12 अगस्त से परीक्षा करवाई जा रही है। बालाघाट के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को परिक्षा सेंटर बनाया गया है। जहां 17 अगस्त को परिक्षा ली जा रही हैं तभी अंकित पिछोड़े साइट सुपरवाइजर बालाघाट निवासी जबरन परीक्षा लैब में अपने सहयोगी के साथ में प्रवेश कर लिया। वहीं सेंटर परिवेक्षक सानिया साहू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जहां वारासिवनी थाना में आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया और पुलिस ने आरोपी अंकित पिछोड़े के मोबाइल से ग्वालियर के कुछ नंबर पाए गए। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस टिम गठित कर किया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि यह मामले में कोई पटवारी भर्ती से जुड़ा नहीं है, फिलहाल जांच की जा रही हैं।