गुना में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक
Saturday, Oct 26, 2024-11:16 PM (IST)
गुना। (मिस्बा नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के ग्राम मारकी महू के हाट बाजार में बिक रही अवैध आतिशबाजी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। यहां बिना लायसेंस बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बेची जा रही थी। शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे अचानक इन दुकानों में आग लग गई। यह आग पूरी आतिशबाजी खाक होने के बाद ही थमी। इसमें 30 दुकानें पूरी तरह स्वाहा हो गईं। साथ में आधा दर्जन मोटरसाइकिलें भी जल गईं। लाखों रुपए का सामान राख बन गया।
बताया जा रहा है कि दुकानें बिना परमिशन लगीं थीं इसलिए न तो वहां सुरक्षा के इंतजाम थे और न ही विस्फोटक नियमों का पालन हो रहा था। आग लगने की सूचना के बाद दो दमकल घटनास्थल पर पहुंची लेकिन आग तभी थमी जब पूरी आतिशबाजी खत्म हो गई। इतनी बड़ी मात्रा में आतिशबाजी कहां से खरीदी गई उनके पक्के बिल ट्रांसपोर्ट परमिट भी किसी ने अभी तक नहीं दिखाया है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।