इंदौर में अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा - तफरी
Monday, Nov 11, 2024-05:12 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई,इस आग ने आसपास की चार से पांच दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे पर मौजूद अगरबत्ती की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने पास में मौजूद पॉलिथीन और टायर के तीन गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
आगजनी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया,आगजनी की घटना के समय कई कर्मचारी यहां काम कर रहे थे, जिन्होंने समय पर यहां से निकलकर अपनी जान बचाई, वहीं अन्य लोगों ने इस आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब सफल नहीं हुए तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी,फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
पॉलीथिन और टायर में आग लगने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। इस आगजनी की घटना में कोई बड़ी जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों रूपए का माल जलकर ख़ाक हो गया है,बताया जा रहा है की यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।