बैतूल में वेदिका फर्नीचर के शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Thursday, Feb 20, 2025-10:48 AM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कालापाठा में स्थित वेदिका फर्नीचर के शोरूम में बुधवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास अचानक आग लग गई, जिसके बाद नगर पालिका के दमकल वाहनों को इसकी सूचना दी गई, सूचना मिलते ही नगर पालिका बैतूल की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

PunjabKesariनगर पालिका की दो दमकल वाहनों ने कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ लग गई थी। जिससे यातायात भी बाधित हुआ फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News