इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

Wednesday, Feb 12, 2025-11:34 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह के अवंतिका नगर में प्लास्टिक और इंक फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग इतनी भयावह थी कि आस - पास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर की टीम मौके पर है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह के प्रोग्रेसिव पार्क के पास प्लास्टिक और इंक फैक्ट्री में सुबह फायर की टीम को आग लगने की सूचना मिली थी।

PunjabKesari मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पानी की चार गाड़िया लेकर पहुंची, मगर आग पर काबू नहीं पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि आग ने आस पास की छोटी फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग से लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी है, बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News