पांढुर्णा में बिजली सप्लाई की डीपी बॉक्स में लगी आग, पांच वार्डों की बिजली सप्लाई हुई बंद

Sunday, Feb 02, 2025-12:29 PM (IST)

पांढुर्णा। (पंकज मदान): मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के अम्बा वार्ड की मुख्य सड़क पर स्थित बिजली सप्लाई की डीपी में शनिवार दोपहर 4 बजे डीपी बॉक्स में अचानक आग लग गई। जिससे धुआं उठने लगा यह घटना में डीपी बॉक्स का पूरा केबल जलकर खाक हो गया, जिसके चलते पांच वार्डों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी की टीम द्वारा वार्ड की बिजली सप्लाई बंद कर मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य में जुट गई। 

वहीं वार्ड वासियों ने बताया कि यह आग लगने की घटना तीन बार पूर्व में भी हो चुकी है, इस घटना के बारे में बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता रविनंदन बाबू से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अम्बा वार्ड और भवानी वार्ड के इस क्षेत्र में 200 वाट का ट्रांसफार्मर लगा है। लेकिन नए बिजली कनेक्शनों की बढ़ती संख्या के कारण ओवरलोडिंग हो रही है।

 जिससे बार-बार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। इस आग से अंबा वार्ड के साथ-साथ भवानी वार्ड, राधाकृष्ण वार्ड, महावीर वार्ड और घनपेठ वार्ड की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में यह चौथी बार है जब इस डीपी बॉक्स में आग लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News