पन्ना में झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह

Friday, Jan 24, 2025-01:31 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान):  मध्य प्रदेश की पन्ना जिला अंतर्गत आने वाले बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दो सगे मासूम भाइयों की जिंदा जल जाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना की बात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और जानकारी लगने के बाद पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही की जा रही है... घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि देशु आदिवासी जो अमानगंज के निवासी है। वह बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में घास की झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी एवं बच्चो सहित रहा करते थे।

शुक्रवार सुबह 2 भाई अंकित आदिवासी उम्र-2 वर्ष एवं संदीप आदिवासी उम्र-3 वर्ष जो घास की बनी झोपड़ी में अकेले थे, तभी घास की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए, और मौके पर ही जिंदा जल गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 

PunjabKesariजब परिजन लकड़ी लेकर वापस आए तो सामने का नजारा देख सदमे में चले गये, क्योंकि उनके दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए थे। वहीं आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी एवं दोनों भाई जलकर खाक हो चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News