पीथमपुर में जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा ! संभागायुक्त बोले- जिस दिन कचरा जलेगा मैं अंदर कुर्सी लगाकर बैठूंगा

Tuesday, Jan 21, 2025-08:02 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को डिस्पोज़ल करने के लिए अरबिंदो अस्पताल में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में वैज्ञानिक डॉक्टर वह अन्य बुद्धिजीवी शामिल हुए। सभी के विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब इंदौर संभाग आयुक्त व उनकी टीम ने प्रस्तुत किए। इस दौरान उन्होंने एक घोषणा की कि जिस दिन यह कचरा जलाया जाएगा उस दिन वह उस कंपनी में ख़ुद कुर्सी लगाकर बैठेंगे जिससे लोगों को यह संदेश जाए कि संभागीय आयुक्त जब अंदर बैठा है तो कुछ नहीं होगा।

PunjabKesari

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरा जलाने की जानकारी से भ्रमित लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को इस कचरे से होने वाले दुष्परिणामों को भी डॉक्टर के जरिए जागरूक किया गया। वहीं संभाग का एक दीपक सिंह ने कहा जो कोर्ट का ऑर्डर हुआ है, शासन का जो निर्णय है और पीथमपुर का जो प्लांट है उस पर व्यक्तिगत तौर पर मुझे पूरा विश्वास है। वही उन्होंने यह घोषणा की कि जिस दिन कचरा रामकी फैक्ट्री में जलाया जाएगा मैं खुद वहां कुर्सी लगाकर बैठूंगा और लोगों को बताऊंगा देखिए इस कचरे के जलने से कोई नुकसान नहीं है। वहीं जागरूकता के लिए एक वीडियो बनाया है जिसको मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए हम जारी करेंगे।

PunjabKesari

संभागायुक्त ने आगे कहा कचरे का पूरा एनालिसिस हो चुका है किस तरीक़े से कचरा डिस्पोज़ल होगा। वह भी प्रक्रिया बतायी जा चुकी है और पूरी प्रक्रिया सुरक्षित है क्योंकि यह बात भी उठी थी जिस तरीक़े से विरोध किया जा रहा है उसके बाद मुख्यमंत्री ने यह बात कही थी कि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगे। जनजागरण करेंगे और यह पूरी प्रक्रिया हमारी धार, इंदौर, पीथमपुर और एजुकेशन इंस्टिट्यूट में भी चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News