ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ICU में लगी आग, मची अफरा तफरी, 1 मरीज की मौत

Tuesday, Sep 03, 2024-12:46 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, यहां ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लग गई। आग लगने का कारण आईसीयू के वेंटीलेटर का एसी फटना बताया जा रहा है। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई और हादसे में एक मरीज की मौत हो गई है।

PunjabKesari

घटना के समय ICU में 10 मरीज भर्ती थे, जिनकी हालत नाजुक थी। आग लगते ही कमरे में धुंआ फैल गया और वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। लेकिन स्टाफ ने बिना देरी किए तुरंत सभी मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाला। इस प्रयास के दौरान 9 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन शिफ्टिंग के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। यह मरीज पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर था।

घटना के तुरंत बाद दमकल कर्मियों और पुलिस को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया। अस्पताल प्रबंधन ने भी फौरन मौके का जायजा लिया और आग की वजह की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News