भिंड के धनौली गांव में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग, दो लोग गंभीर घायल...
Thursday, Nov 30, 2023-08:39 PM (IST)

भिंड। ( देवेश चतुर्वेदी): जिले के धनौली गांव में चुनावी रंजिश के चलते हुई फायरिंग में सरपंच सहित दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मेहगांव चिकित्सालय लाया गया लेकिन गंभीर हालत होने के चलते ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि धनौली गांव के सरपंच राम बिहारी भदोरिया की गांव के जहांन सिंह भदोरिया परिवार से चुनावी रंजीश चली आ रही थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ है।
जिसके चलते आज दोनों परिवार आमने-सामने आ गए पहले तो दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ फिर जहांन सिंह भदोरिया के परिवार के लोग बंदूक लेकर आ गए और फायरिंग शुरू करदी, आधे घंटे चली इस गोलीबारी में राम बिहारी सरपंच और अजय भदोरिया गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को गांव से निकाल कर मेहगांव चिकित्सालय लेकर पहुंची यहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।