इस जिले में सचिव का ट्रांसफर रोकने उतरा पूरा गांव, धरने की चेतावनी
Monday, Jan 12, 2026-06:06 PM (IST)
अंबिकापुर (सोनू केदार) : अंबिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्महा में पदस्थ सचिव श्यामसुंदर साहू के प्रस्तावित ट्रांसफर को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। सचिव के स्थानांतरण को रोकने की मांग को लेकर गांव के लोग सरपंच के नेतृत्व में एकजुट हो गए हैं।

जनपद सीईओ से की मुलाकात
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अंबिकापुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात कर सचिव श्यामसुंदर साहू का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सचिव के कार्यों से गांव में विकास कार्यों को गति मिली है और वे उनके कामकाज से संतुष्ट हैं।
सचिव के काम से प्रभावित ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव श्यामसुंदर साहू ने पंचायत में पारदर्शिता के साथ काम किया है, जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ समय पर मिला। इसी कारण ग्रामवासी नहीं चाहते कि उनका ट्रांसफर किया जाए।

धरने की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सचिव का ट्रांसफर नहीं रोका गया, तो वे जनपद कार्यालय के सामने धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह पूरा मामला अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत कर्महा से जुड़ा हुआ है, जहां ट्रांसफर को लेकर अब माहौल गर्माता जा रहा है।

