कोरोना को लेकर MP में पहली FIR

3/21/2020 5:22:05 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): कोरोना के कहर से सारा देश सहमा हुआ है। अब तक इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है। यह आकंड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसकी सबसे बढ़ी वजह संक्रमित मरीजों द्वारा अपनी पहचान छुपाना है। इसी कड़ी में अब तक इस वायरस से सुरक्षित मध्य प्रदेश के जबलपुर में चार मरिजों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते संक्रमण का मामला छुपाने को लेकर कानूनी कार्रवाई की गई है। लखनऊ में मशहूर सिंगर कनिका कपूर पर मामला दर्ज होने के बाद जबलपुर में भी इस प्रकार की पहली एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

PunjabKesari

दरअसल,  जबलपुर सुहागन आभूषण के संचालक मुकेश अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है। जिसमें उनपर धारा 188 समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। क्योंकि सुहागन आभूषण ज्वेलरी शाॅप में 22 मजदूर काम किया करते थे। सभी को ऐहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

PunjabKesari

सुहागन आभूषण भण्डार सील
पब्लिक हेल्थ सेफ्टी एक्ट के तहत मुकेश अग्रवाल की लार्डगंज थाने के समीप स्थित सुहागन आभूषण भण्डार आगामी आदेश तक सील कर दिया है। कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना को लेकर पत्रकारवार्ता करते हुए सभी से संयम बरतकर सावधानी की सलाह दी है। दूसरी ओर पाटन एस डी एम सिद्धार्थ जैन बी एम ओ आदर्श विश्नोई तहसीलदार स्वाति सूर्या के साथ पूरा पुलिस महकमा सड़कों पर उतर कर लोगों से अपील कर रहा है कि अपने घरों में रहे। एक जगह बहुत सारे लोग इकट्ठे न हो जरूरी दुकानों को छोड़ कर सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, वही सिहोरा में भी एक परिवार लंदन से लौट कर आया है, जिसको मेडीकल में भर्ती करवा दिया गया है। जिले में कर्फ्यू जैसा माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News