VIDEO: उफनते नाले में उतारी गाड़ी! BMO सहित पांच लोग फंसे, ऐसे बची जान
Friday, Sep 05, 2025-03:36 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची) : मध्य प्रदेश के नीमच में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने तेज बहाव होने पर पुल-पुलिया पार न करने की अपील की है, लेकिन गुरुवार को सिंगोली के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ राजेश मीणा द्वारा नियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने पानी के तेज बहाव में गाड़ी उतार दी, जिसकी वजह से 5 लोगों की जान आफत में आ गई, हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
देखें वीडियो:
बताया जा रहा है कि रतनगढजाट के बीच सांडा माताजी के पास गुंजाली नदी पर स्थित रपटे पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद सिंगोली के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेश मीणा ने बोलेरो निकालने की कोशिश की। तेज बहाव के कारण बोलेरो सहित बीएमओ डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मोहन मुजाल्दे सहित सवार पांच लोग बह गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। अब सवाल उठने लगे है कि क्या इस कृत्य पर BMO डॉ मीणा सहित अन्य पर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा कार्यवाही करेंगे या मामला दबा दिया जाएगा।