होली से पहले अलर्ट हुआ खाद्य विभाग, मिलावटी मिठाई के खिलाफ खोला मोर्चा

Sunday, Mar 05, 2023-02:03 PM (IST)

बलौदाबाजार (अशोक टण्डन): सावधान हो जाइए कही आप भी बलोदा बाजार शहर की मिठाइयां तो नहीं खरीद रहे हैं। क्योंकि होली के त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में मिठाई के बिना त्यौहार अधूरा है। लेकिन अगर आपकी मिठाई में मिलावट खोरी या फिर गंदगी हो तो फिर आपका क्या होगा। क्योंकि बलौदा बाजार शहर के होटलों और मिठाई दुकानों में मिलावट खोरी का ताजा मामला सामने आया है।

PunjabKesari

खाद्य विभाग ने लिए मिठाई के सैंपल  

शहर के होटलों और मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग और प्रशासन की टीम मिलकर छापेमारी कार्रवाई की है। जिसमें 15 मिठाई दुकानों में 80 मिठाई के सैंपल लिए गए हैं और यह सैंपल वही मिठाई है जो आप अपने घर तक लेकर जाते हैं। लेकिन अगर भाईयों में गंदगी या फिर केमिकल पाउडर मिलावट खोरी हो तो फिर आप को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं, यह आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News