अपनी अर्धांगिनी की लंबी उम्र के लिए पति ने रखा करवा चौथ का व्रत, पत्नी बोलीं- हम एक दूसरे पर समर्पित

Thursday, Oct 13, 2022-05:33 PM (IST)

सीहोर(राय सिंह मालवीय): भारतीय हिंदू संस्कृति में व्रतों का बहुत महत्व माना गया है। अगर बात करे करवा चौथ व्रत की तो यह व्रत आमतौर पर महिलाएं रखती है। करवा चौथ वाले दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए, पूरे दिन बगैर अन्न जल ग्रहण किए रहती है और रात को चंद्रमा निकलने पर चंद्रमा की पूजा करने के बाद अपने पति की पूजा कर भगवान से प्रार्थना करती है कि मेरा सुहाग अजर अमर रहे और जब तक जिंदा रहूं सुहागन रहूं।

PunjabKesari

वैसे आमतौर पर यह व्रत महिलाओं द्वारा किया जाता है लेकिन जावर तहसील के ग्राम बादा गूराडिया से एक मामला सामने आया है जिसमें बलवानसिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है।

PunjabKesari

वैसे ऐसा कम ही देखने में आता है जिसमें पति अपनी पत्नी के लिए व्रत रखता है। जब बलवानसिंह ठाकुर की पत्नी सीमा ठाकुर से पूछा तो वह अपने पति से बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे पर समर्पित है और मुझे मेरे पति बहुत सहयोग करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News