सिंगरौली में वन माफिया सक्रिय! बरगवां रेंज में खैर की अवैध कटाई, बीट प्रभारी संदेह के घेरे में

Friday, Jan 02, 2026-03:29 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां रेंज में वन की अवैध कटाई पर वन विभाग का नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.जिसके कारण यहां के वनों पर खतरा मंडरा रहा है.पेड़ों की कटाई से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

वीडियो 25 दिसंबर का है जिसमें झुरही,कोल्हुआ,देवरा,के जंगलों से कटे हुए खैर के पेड़ों का बचा हुआ हिस्सा दिखाई दे रहा है. लोगों का आरोप है कि यह सब वन विभाग के इस क्षेत्र के बीट प्रभारी और गार्ड की मिलीभगत से हो रहा है.सूत्रों की माने तो जिले में कुछ वन गिरोह सक्रिय हैं जो जंगल की कीमती लकड़ियों का बड़े पैमाने पर व्यापार कर रहे हैं.हालांकि वनों की सुरक्षा के लिए वन रक्षक,चौकीदार मुंशी तैनात होने के बाद भी जिले में अवैध कटाई पर अंकुश नहीं लग रहा है.

वनों की अवैध कटाई को लेकर वन विभाग के इस क्षेत्र के बीट प्रभारी संदेह के दायरे में हैं.माना जा रहा है कि बीट प्रभारी और सुरक्षाकर्मी यदि समय समय पर वनों का भ्रमण कर निरीक्षण करते हैं तो इस तरह की कटाई उनकी जानकारी के बिना संभव नहीं है.

इस मामले पर बरगवां वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की  जांच कहां तक जाएगी यह देखने वाली है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News