MP वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान भाजपा से निष्कासित, फर्जीवाड़े और समानांतर बोर्ड चलाने का आरोप

Wednesday, Oct 29, 2025-03:44 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता शौकत मोहम्मद खान को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने, फर्जी कागजात और शपथ पत्र न्यायालय में दाखिल करने के गंभीर आरोप हैं। हाल ही में पुलिस ने उन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। भोपाल के भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यती ने शौकत खान को पार्टी से बाहर करने का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है  “आपके आपराधिक कृत्य की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आपको संगठन की मर्यादा, सभ्यता और दायित्वों के प्रतिकूल आचरण के कारण भारतीय जनता पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।”

PunjabKesari

फर्जीवाड़े और फरारी के आरोप

शौकत खान पर धारा 420 समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। उन पर आरोप है कि उन्होंने समानांतर वक्फ बोर्ड चलाते हुए फर्जी दस्तावेजों के जरिए कोर्ट में गलत शपथ पत्र दाखिल किए। पुलिस के मुताबिक, वह लंबे समय से फरार हैं और गिरफ्तारी से बचते घूम रहे हैं।

10 हजार का इनाम घोषित

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही कहा गया है कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को नकद इनाम दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News