MP Election Results: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जीते चुनाव, भाजपा के बंटी साहू को हराया...
Sunday, Dec 03, 2023-04:45 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है इसी के साथ कुछ सीटों की गिनती पूरी हो गई है और जीत की भी अनौपचारिक घोषणा भी हो गई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी परंपरागत सीट छिंदवाड़ा से चुनाव जीते हैं और भाजपा के बंटी साहू को उन्होंने हरा दिया है। छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है और विधानसभा क्षेत्र भी है। वह यहां से कभी भी चुनाव नहीं हारे छिंदवाड़ा में कमलनाथ की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भी खुशी की लहर है।