ओरछा में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राम राजा के दर्शन किए, कहा - कांग्रेस के लिए आस्था सिर्फ वोट बैंक

Monday, Jan 13, 2025-12:13 PM (IST)

निवाड़ी। (कृष्ण कांत बिरथरे): भगवान राम राजा सरकार के दर्शन करने ओरछा पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि धर्म आस्था का विषय है। ठेका का नहीं भाजपा की बराबरी कांग्रेस नहीं कर सकती, कांग्रेस के लिए आस्था सिर्फ़ चुनावी मुद्दा है। हमारे लिए आस्था का मतलब सनातन से है, हम चुनाव हारे या जीते हमने आस्था को कभी भी नहीं छोड़ा हमने राम का नाम लेना नहीं छोड़ा, मैं कुंभ मैं जा रही हूँ वहाँ मैंने सारे प्रोटोकॉल को छोड़ दिया है। 

PunjabKesariउमा भारती ने कहा कि आम श्रद्धालुओं की तरह मैं गंगा में डुबकी लगाऊँगी, ओरछा पहुंचकर उमा भारती ने भगवान रामराजा सरकार की पूजा अर्चना की रामराजा सरकार के दर्शन करने के बाद उमा भारती ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News