लिव इन में रहना एक महिला को पड़ा भारी, प्रेमी ने 10 महीने पहले हत्या कर फ्रिज में रख दिया शव, ऐसे खुला राज

Saturday, Jan 11, 2025-10:43 AM (IST)

देवास। (एहतेशाम कुरैशी): मध्य प्रदेश के देवास जिले की वृंदावन धाम कॉलोनी में शुक्रवार को सुबह फ्रिज में मिली महिला की लाश के मामले में देवास पुलिस ने चंद घण्टो में ही मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। आरोपी संजय पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी विनोद के साथ मिलकर प्रतिभा उर्फ पिंकी की हत्या की थी। देवास में किराए के मकान में मृतिका प्रतिभा और आरोपी संजय रहते थे। पास ही के कमरों में अन्य किराएदार बलवीर सिंह ने दी बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने मार्च 2024 माह में इस हत्या कांड को अंजाम दिया था। पिछले 9 से 10 माह से पिंकी की लाश फ्रिज में रखी थी।

PunjabKesari पिंकी और आरोपी संजय पिछले 5 वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में थे। मृतिका द्वारा शादी करने की इच्छा जताने पर आरोपी ने विरोधस्वरूप महिला की हत्या कर दी। फिलहाल संजय पाटीदार पुलिस कस्टडी में है ,आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी विनोद फिलहाल राजस्थान की जेल में किसी अन्य मामले में बंद है। 

PunjabKesariफ्रिज बंद करने पर आई बदबू 

वहीं एसपी पुनीत गहलोद से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में रहने वाले धीरेंद्र श्रीवास्तव के मकान में संजय द्वारा मकान खाली किए जाने के बाद जुलाई से बलवीर सिंह राजपूत अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बालवीर के पहले इस मकान में रहने वाले किराएदार ने कमरों में ताला लगा रखा था, बुधवार को जब बालवीर ने इन कमरों को खोला और जब साफ - सफाई की, और फ्रिज बंद कर  दिया था, शुक्रवार सुबह जब एक बार फिर कमरा खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News