सौरभ शर्मा सामने आया तो कई राज खुलेंगे, जैसे व्यापंम में कई हत्याएं हुई, ऐसे उसकी भी हो सकती है- जीतू पटवारी

Monday, Dec 30, 2024-03:56 PM (IST)

भोपाल : अरबों की काली कमाई का मालिक सौरभ शर्मा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका जताई है। जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा को पुलिस कस्टडी देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि सौरभ शर्मा पर हुई कार्रवाई अधूरी थी। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ शर्मा को लोकायुक्त, इनकम टैक्स और ईडी की रेड से 2 दिन पहले ही पता चल गया था कि छापेमारी होनी है। सरकार ने इस पूरे मामले में सौरभ शर्मा को बचाने की कोशिश की। अधिकारियों ने लीपापोती करके सौरभ शर्मा को रवाना किया। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जैसे जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं कि सौरभ शर्मा के कुछ ठिकानों पर ही छापेमारी हुई कुछ छोड़ दिए गए। जैसे कि भोपाल में रेड डाली ग्वालियर में छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और इनकम टैक्स की रेड से पहले लोकायुक्त की रेड डलवाई गई ताकि सब कुछ संभाला जा सके। लाल डायरियां पर ईडी या इनकम टैक्स कब्जा न कर ले इसलिए लोकायुक्त की रेड डलवाई गई ऐसा प्रतीत हो रहा है। ऐसी परिकल्पना है, क्योंकि एक कांन्स्टेबल के पास इतना धन नहीं आ सकता।

PunjabKesari

सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या

क्योंकि हरी डायरी या लाल डायरी में जो राज है, सौरभ शर्मा के पास कई राज है उनको छिपाने के लिए सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। सौरभ शर्मा जब भी सामने आएगा तब कई राज सामने आएंगे। सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जानी चाहिए उसकी हत्या हो सकती थी। जीतू पटवारी ने कहा कि राज छिपाने के लिए सागर में एक व्यक्ति आज तक नहीं मिला। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए उसके बाद नहीं मिल रहा। जिन लोगों का नाम सत्ता है वह सभी संदिग्ध है। जिन लोगों के पास सत्ता है उनका आचार और व्यवहार ऐसा ही है। व्यापंम घोटाले का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि तब लगभग 50 लोगों की हत्या हुई थी। इसलिए हम मांग करते हैं कि सौरभ शर्मा को सुरक्षा देनी चाहिए, उसकी हत्या हो सकती है। अगर सौरभ शर्मा को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जीतू पटवारी ने कहा कि 10 साल से परिवहन के 2 मंत्री थे। चेकपोस्ट पर पहले के समान ही पैसा वसूली की जा रही है। बीजेपी की सरकार ऋण क्राइम करप्शन की सरकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News