पूर्व CM कमलनाथ का CM शिवराज पर हमला, बोले- तानाशाही रवैया अपना रही राज्य सरकार

Wednesday, May 13, 2020-05:14 PM (IST)

भोपाल/उज्जैन: किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं की निरंतर अनदेखी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह ने सीएम शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा,''किसान एवं मजदूर भाइयों की समस्याओं की निरंतर अनदेखी पर सरकार को जगाने के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उज्जैन से भोपाल तक शांतिपूर्ण ढंग से पदयात्रा पर निकले हमारे कांग्रेस के दो विधायक साथी, महेश परमार व मनोज चावला को गिरफ्तार कर जेल भेजने का शिवराज सरकार का कृत्य लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन, तानाशाही व दमनकारी पूर्ण कदम है। उन्हें अविलंब रिहा किया जाए व सरकार किसानो एवं मजदूरों की समस्याओं का हल करे।,''

वहीं इसके साथ ही कमलनाथ ने बुधवार को सीएम शिवराज से पुजारियों के गुजारे भत्ते की मांग को लेकर पत्र लिखा। उन्होंन कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी मंदिर बंद हैं, जिससे यहां श्रद्धालु दर्शन करने नहीं आ रहे हैं। मंदिरों में चढ़ावा भी नहीं मिल रहा है। इससे पुजारियों का रोज का खर्च नहीं चल पा रहा है। इसलिए राज्य सरकार को छोटे-बड़े मठ में पूजा के लिए 5,000 रुपये प्रति माह, जबकि पुजारियों को 7500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता के लिए देना चाहिए।

आपको बता दें कि किसानों-मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के दो विधायक उज्जैन से भोपाल तक शांतिपूर्ण ढंग से पदयात्रा पर निकले थे। जिन्हें उज्जैन में महाकाल के पास बुधवार को गिरफ्तार कर भैरवजेल भेज दिया गया। इसको लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमले कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News