पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, किसानों के हक में कही बड़ी बात

Saturday, Apr 04, 2020-02:59 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस के कहर के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के हित के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कर रबी की फसलों की समर्थन मूल्य खरीदी शीघ्र शुरू करने की मांग की है। आपकों बता दे कि किसानों की गेंहूं,चना और मसूर आदि की फसलें पककर कटाई के लिए तैयार हैं। एक तरफ बेमौसमी बरसात और दूसरी और कोरोना लॉकडाउन के कारण किसानों की फसले खेतों में ही सड़ रही है।
 

PunjabKesari
कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि करोना की महामारी से समूची दुनिया संघर्षरत है और मध्य प्रदेश में भी इस महामारी का व्यापक प्रभाव है लेकिन जितनी इस महामारी की विभीषिका से लड़ना जरूरी है उतना ही हमारी किसान भाइयों की आजीविका के लिए सार्थक काम करना भी जरूरी है। रबी की फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च 2020 से शुरू होनी थी जिसे बढ़ाकर 1 अप्रैल किया गया लेकिन 4 अप्रैल होने को आया और अभी तक खरीदी की प्रक्रिया ना तो शुरू की गई है और ना आगामी तिथि बताई गई है। मध्य प्रदेश के लगभग 19,44 000 किसानों ने समर्थन मूल्य पर अनाज विक्रय के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें गेहूं ,चना मसूर, सरसों आदि फसलें शामिल हैं। इस समय किसानों की आजीविका गहरे संकट में हैं और कई किसानों की संग्रहण क्षमता इतनी नहीं है कि वे फसल काटकर गोदाम में रख पाए और जिनकी क्षमता है वे बड़े किसानों भी परिवहन और मजदूरों की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कमलनाथ ने शिवराज से अनुरोध किया है कि सावधानी के साथ समर्थन मूल्य खरीदी प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और लिखा है कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता खरीद प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सहयोग हेतु उपलब्ध रहेंगे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News