पूर्व विधायक ने कथावाचकों पर दिया विवादित बयान, कहा - जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाओ..
Monday, Jan 19, 2026-02:16 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी को लेकर बवाल मच गया है। छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा से पूर्व विधायक आरडी प्रजापति का कथावाचकों को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक ने कथावाचकों के खिलाफ न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उन्हें जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाने जैसी आपत्तिजनक बात भी कही।
यह बयान राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन के दौरान दिया गया। वायरल वीडियो में आरडी प्रजापति कथावाचकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता।
मंच से खुलेआम अपशब्द, राजनीति और धर्म पर तीखी टिप्पणी
अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने राजनीति और धर्म को लेकर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राजनीति की बात नहीं करने का दबाव बनाया जाता है, जबकि राजनीति से ही अधिकार मिलते हैं। इसी दौरान उन्होंने कथावाचकों को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिस पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच असहज स्थिति बन गई।
पांच बाबा’ पर लगाए गंभीर आरोप
आरडी प्रजापति यहीं नहीं रुके। उन्होंने मंच से तथाकथित “पांच बाबा” पर बहन-बेटियों को अपमानित करने और गालियां देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि करोड़ों की भीड़ में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
राजनीतिक सफर भी रहा है विवादों में
गौरतलब है कि आरडी प्रजापति ने 2013 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था। वर्ष 2018 में पार्टी ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे राजेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया, जो 2023 तक विधायक रहे। इसके बाद आरडी प्रजापति ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा और 2024 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बयान पर मचा सियासी घमासान
पूर्व विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। सोशल मीडिया पर लोग बयान की निंदा कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और राजनीतिक दल इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं।

