MCU घोटाले में पूर्व कुलपति बी के कुठियाला EOW में पेश, कल होगी केस की सुनवाई

Friday, Aug 30, 2019-04:29 PM (IST)

भोपाल: राजधानी माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला आखिरकार EOW के दफ्तर में पेश हो गए। विश्वविद्यालय में हुए घोटाले व अनियमितताओं के मामले में कुठियाला आरोपी हैं। उन पर गंभीर आरोप है कि कुलपति रहते हुए उन्होंने भर्ती और अन्य मामलों में गंभीर आर्थिक अनियमितताएं की हैं।

PunjabKesari


ऑफिस पहुंचते ही कुठियाला से पूछताछ
MCU के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला के EOW ऑफिस पहुंचते ही अफसरों ने घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ शुरू कर दी। यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व कुलपति बी के कुठियाला की मुश्किलों में इजाफा हुआ है। 26 अगस्त को कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए वो भोपाल जिला कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट में भगौड़े की कार्रवाई  खत्म करने के साथ संपत्ति कुर्की नहीं करने का आवेदन कोर्ट में दिया था। इसी आवेदन पर कोर्ट ने EOW से जबाव मांगा था। बता दें कि मामले की सुनाई 31 अगस्त शनिवार को है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News