2 बाइक की आपस में भिड़ंत के बाद 4 की बीछी लाश, इलाज कराने के लिए जा रहे थे बाइक सवार

Sunday, Dec 04, 2022-06:25 PM (IST)

खरगोन (ओम रामनेकर): रविवार को 2 बाइक की आपस में भिड़त के बाद 4 की मौत हो गई। जबकि 2 घायल हैं। जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 2 भतीजे और काका समेत 4 की घटनास्थल पर ही मौत। सभी को जिला अस्पताल खरगोन लाया गया लेकिन किसी को भी नहीं बचाया जा सका। घटना लोहारी के पास जामला मोड़ की है।

आमने-सामने की टक्कर 

पुलिस ने बताया बाइक पर सवार हो सभी इलाज कराने के लिए लोहारी जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की भिड़त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 20 साल के संतोष सिंह, उसका भाई संदीप सिंह और दोनों के काका 45 वर्षीय धूमसिंह निवासी खेड़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

घटनास्थल पर पहुंचा प्राशसनिक अमला 

तीनों इलाज कराने के लिए लोहारी गांव जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार 35 वर्षीय प्यार सिंह निवासी नया बिलवा धूलकोट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुनील और मीठा गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनीष खत्री और एसडीएम ओम नारायण सिंह, जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं दोनों गंभीर घायलों का उपचार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News