आगर मालवा में नेशनल हाईवे पर हादसा, कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, चार लोग घायल
Friday, Sep 27, 2024-11:15 AM (IST)
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में नेशनल हाईवे के सुसनेर मार्ग पर गुरुवार की देर रात को एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, आपको बता दें की इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उनको उज्जैन रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल आगर स्थित पुलिस चौकी प्रभारी एसआई आर एल पवार से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक सवार सलोनी पति राहुल और राहुल निवासी उज्जैन और कार सवार शिव और कृष्णा निवासी इंदौर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
चारों घायलों का जिला अस्पताल आगर में उपचार किया गया, इसके बाद बाइक सवार पति-पत्नी को प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया है ,अभी कोतवाली थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायलों के वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।