इंस्टाग्राम पर बाइक बेचने के नाम पर युवक से 20 हजार रुपए की ठगी ,जानिए क्या है पूरा मामला
Friday, Nov 15, 2024-12:59 PM (IST)
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में इंस्टाग्राम पर बाइक खरीदने के झांसे में फंसे बैतूल के एक युवक से 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि आरोपी ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया था और युवक को इंस्टाग्राम पर बाइक दिखाई, उससे बात भी की और फिर ऑनलाइन रकम लेकर नंबर बंद कर लिया। फरियादी युवक ठगी का शिकार होने के बाद एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है युवक का नाम राजेश यादव है और कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले सिललौट गांव का रहने वाला है, युवक बैतूल में एक शॉप पर काम करता है युवक का कहना है कि 9 नवंबर को अनजान व्यक्ति से उसकी इंस्टाग्राम पर बातचीत हुई थी और बाइक को लेकर यह बातचीत हुई।
आरोपी ने अपना नाम अंकेश बताया था और उसने कहा था कि वह आर्मी में काम करता है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागपुर में पदस्थ है। ठग ने कहा कि वह बाइक को बेचना चाहता है। इस पर युवक की उससे बात हुई आरोपी ने कहा कि बाइक पार्सल से भेज देगा, इसके बदले युवक से 1450 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस ली गई युवक को बताया गया कि उसकी बाइक पार्सल कर दी गई है। बाइक मुलताई तक पहुंच भी गई है, इसके बाद उस से कागजी कार्रवाई के नाम पर 7200 रुपए बार कोड भेज कर ले लिए गए।
उसके बाद भी उस से टुकड़ों में 5 हजार रुपए की रकम मांगी गई झांसे में आया युवक रकम ऑनलाइन पे करता रहा। इसके बाद आरोपी ने अपना नंबर बंद कर लिया युवक को ठगी का एहसास हुआ और गुरुवार को अतुल एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचा था।