मधुमक्खी के हमले से घबराकर अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत...एक दिन पहले ही बना था पिता

Monday, May 08, 2023-01:14 PM (IST)

खंडवा (निशात सिद्दीकी): खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय अस्पताल में सोमवार अल सुबह एक युवक की छत से कूदने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात लगभग 3 बजे अस्पताल की तीसरी मजिल के मेटरनिटी वार्ड के समीप मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधमक्खियों के हमले से घबराकर युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा, जिससे उसकी जान चली गई। युवक खंडवा के रामपुरा गांव का रहने वाला सचिन पिता भगवान सिंह बताया जा रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि एक दिन पूर्व ही उसकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया था और युवक वहां उनकी देखभाल के लिए ही मौजूद था। युवक के परिजन ने बताया कि देर रात मधुमक्खियों ने वार्ड में हमला कर दिया था जिससे अफरा तफरी मच गई। इसी के चलते सचिन ने भी घबराहट में अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमें उसकी जान चली गई।

PunjabKesari

इधर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शरद हरणे ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि, मधुमक्खी के हमले की सूचना मिली है जिसके चलते एक युवक की दुःखद मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि जहां कहीं भी मधुमक्खी के छत्ते हैं उन्हें हटाया जाये और सफाई का ध्यान रखा जाये ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं नहीं हो। वहीँ सिविल सर्जन डॉक्टर ओ पी जुगतावत ने बताया कि फिलहाल मधुमक्खी के हमले जैसी कोई बात नहीं लग रही है, हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News