पुलिस को देखकर घबराए गांजा तस्कर...भागने के चक्कर में पलटा दिया रिक्शा फिर भी पकड़े गए

Saturday, Aug 03, 2024-04:03 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गए और रिक्शा पलटकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ा। आरोपी पेशेवर अपराधी हैं जिनके कब्जे से 1 किलो के करीब गांजा और एक पिस्टल और कारतूस जब्त किया है।

PunjabKesari

मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है यहां राउ पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग लगाई गई थी जिसके दौरान एक ऑटो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़ने पर उसमें सवार आरोपी ऑटो चालक शाहरुख पिता रईस ओर अकरम उर्फ राधे को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। जिसमें आरोपियों के कब्जे से 856 ग्राम गांजा एक पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरुख कुख्यात बदमाश शुभम नेपाली गैंग से जुड़ा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News