अनूपपुर में ओरिएंट पेपर मिल की सोडा फैक्ट्री में गैस रिसाव, 60 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी
Saturday, Sep 21, 2024-11:45 PM (IST)
अनूपपुर। (प्रकाश तिवारी): मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में ओरिएंट पेपर मिल की सोडा यूनिट में शनिवार को गंभीर गैस रिसाव की घटना घटी, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत होने लगी गैस रिसाव के कारण कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास रहने वाले करीब 60 से 70 लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाइयां हो रही है, और कई लोगों को तत्काल एंबुलेंस से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन और नगर के गणमान्य लोग मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, अब तक मिल प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी या बयान प्रेस को जारी नहीं किया गया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए आपात सेवाएं सक्रिय हैं, और लोगों से शांत रहने तथा जरूरी सावधानी बरतने की अपील की गई है।