Gold Silver Price Today: सोने ने फिर बदली चाल, चांदी में जबरदस्त उछाल, जानिए आज के लेटेस्ट रेट

Friday, Jan 02, 2026-11:50 AM (IST)

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक कीमती धातुओं के भाव हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। डॉलर में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने-चांदी को मजबूत सहारा दिया है।

एमसीएक्स पर सोना हुआ मजबूत


शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.63 फीसदी यानी 856 रुपये की तेजी के साथ 1,36,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। अच्छी हाजिर मांग और वैश्विक संकेतों के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। अनिश्चित वैश्विक हालात में सोना एक बार फिर सेफ हैवन एसेट बनकर उभरा है।

चांदी में जबरदस्त उछाल

आज चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 2.76 फीसदी या 6,502 रुपये की छलांग के साथ 2,42,375 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इंडस्ट्रियल डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने चांदी को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का रुख

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स पर सोना 1.07 फीसदी या 46.60 डॉलर की तेजी के साथ 4,387.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं चांदी ने भी शानदार प्रदर्शन किया और कॉमेक्स पर इसका भाव 3.47 फीसदी बढ़कर 73.05 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। सिल्वर स्पॉट में भी 2.48 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

निवेशकों के लिए संकेत

विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं आगे भी सोने-चांदी को सपोर्ट दे सकती हैं। ऐसे में निवेशकों की नजर अब आने वाले वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News