पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी, भोपाल में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें

Thursday, May 07, 2020-02:07 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी में पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी है कि आज से भोपाल में शराब की विक्री शुरु हो रही है। इसके लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकाने खोलने के आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन 3 की शुरुआत में लोगों को कई प्रकार की छूट दी गई है। सबसे ज्यादा लोग शराब की दुकानें खोलने की मांग कर रहे थे। प्रदेश के 52 जिलों में से इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़ कर सभी जिलों में शराब की दुकानें खोली गई थी। क्योंकि ये जिले रेड जोन में थे इसलिए यहां शराब की दुकानें खोलने का फैसला नहीं लिया गया था। 

PunjabKesari


आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश भर में शराब ठेके खोलने की टाइमिंग सुबह 9:30 से रात 11:30 तक था। लेकिन शराब कारोबारियों ने इस टाइमिंग पर आपत्ति जाहिर की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की कोरोना संकट को लेकर जारी गाइडलाइंस के अनुसार देश भर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा। उनका कहना था कि इस टाइमिंग के कारण शराब की दुकानें खुलने के बाद भी ग्राहक नहीं आ रहे। क्योंकि शाम 7 बजे के बाद लॉकडाउन लागू रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News