दमोह में भी पढ़ी गई अलविदा जुमा की नमाज़, मुल्क में अमन चैन के लिए की गई सामूहिक दुआ
Friday, Apr 29, 2022-06:00 PM (IST)

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): देश और दुनिया के साथ दमोह में भी रमज़ान माह के आख़री शुक्रवार अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी गई। शहर की सभी मस्ज़िदों में जुमे की नमाज़ का ख़ास इंतज़ाम किया गया। नमाज़ के बाद मुल्क़ में अमन चैन के लिए ख़ास दुआएं की गई। सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को अलविदा जुमे की मुबारकबाद दी।
इस सिलसिले में दमोह की कच्छियान मस्ज़िद के इमाम मौलाना तहसीन रज़ा साहब से का कहना था कि ये जुमा साल में एक बार ही पढ़ा जाता है जिसकी ख़ास एहमियत है जो रमज़ान माह के आखिरी में आता है। इस लिहाज से लोगों को आज के इस मुबारक दिन का इन्तज़ार रहता है सभी को रहता है।