दमोह में भी पढ़ी गई अलविदा जुमा की नमाज़, मुल्क में अमन चैन के लिए की गई सामूहिक दुआ

4/29/2022 6:00:18 PM

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): देश और दुनिया के साथ दमोह में भी रमज़ान माह के आख़री शुक्रवार अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी गई। शहर की सभी मस्ज़िदों में जुमे की नमाज़ का ख़ास इंतज़ाम किया गया। नमाज़ के बाद मुल्क़ में अमन चैन के लिए ख़ास दुआएं की गई। सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को अलविदा जुमे की मुबारकबाद दी।

PunjabKesari

इस सिलसिले में दमोह की कच्छियान मस्ज़िद के इमाम मौलाना तहसीन रज़ा साहब से का कहना था कि ये जुमा साल में एक बार ही पढ़ा जाता है  जिसकी ख़ास एहमियत है जो रमज़ान माह के आखिरी में आता है। इस लिहाज से लोगों को आज के इस मुबारक दिन का इन्तज़ार रहता है सभी को रहता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News