Anuppur: आधे अधूरे निर्माण के बीच वेयरहाउस में अनाज भंडारण का काम शुरू, संदेह के घेरे में संचालक केशव चौहान!

Sunday, Apr 30, 2023-05:11 PM (IST)

अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला): अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत बरबसपुर के वार्ड 7 में वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन (warehouse logistic corporation) के तहत वेयरहाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी क्षमता लगभग 10,000 मैट्रिक मैट्रिक टन है। लिहाजा विभाग ने आधे अधूरे वेयरहाउस में अनाज का भंडारण करना शुरू कर दिया है। जबकि मौके पर कई काम अभी भी अधूरे हैं। जिस पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा इसे नजरअंदाज करते हुए अधूरे वेयरहाउस में अनाज का भंडारण प्रारंभ कर दिया गया है।

आधे अधूरे निर्माण के बीच अनाज का भंडारण शुरू!  

बरबसपुर ग्राम पंचायत में मां शारदा वेयर हाउस (MAA Sharda Warehouse) के संचालक केशव सिंह चौहान के द्वारा आधे अधूरे वेयरहाउस का निर्माण कराकर वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन को सुपुर्द कर दिया गया है। आधे अधूरे निर्माण के बीच अनाज का भंडारण इन गोदामों में किया जा रहा है। जबकि मौके पर न तो सड़क का निर्माण कार्य हुआ है और न ही कांटा घर शुरू हो सका है। ऐसे में कई गोदामों में सटर तक नहीं लगे हैं। बावजूद इसके आधी अधूरी तैयारी के बीच सीधे तौर पर मां शारदा वेयरहाउस संचालक को फायदा पहुंचाने का काम वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के तहत किया जा रहा है।

ताक पर नियम रखकर कराया जा रहा है काम 

जबकि नियमानुसार सभी कार्य पूर्ण किए जाने के बाद ही विभाग द्वारा वेयरहाउस को उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। जिसके आधार पर ही उसे कार्य का आवंटन किया जाता है। लेकिन अधिकारियों ने यहां वेयरहाउस संचालक को कार्य देने में जल्दबाजी दिखाई। शाखा प्रबंधक के द्वारा बिना उपयोगिता प्रमाण पत्र लिए ही भंडारण का काम शुरू करा दिया गया है। रोजाना कई वाहनों के माध्यम से अनाज गोदाम में भंडारित होने के लिए पहुंच रहा है। ऐसे में कच्चा रास्ता होने के चलते वाहन चालकों को कई बार समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने मामले से झाड़ा पल्ला 

इस पूरे मामले में आधे अधूरे वेयरहाउस के निर्माण को लेकर जब शाखा प्रबंधक अशोक चंद्रवंशी से जानकारी लेनी चाहिए तो उनके द्वारा सरकारी काम बताकर मामले से पल्ला झाड़ने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं जिले के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने की बात कही। मगर बिना काम पूरा हुए ही अनाज का भंडारण किसके कहने पर किया जा रहा है इस बात का जवाब नहीं दिया गया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News