पाकिस्तान वाले बयान पर फंसे नेता प्रतिपक्ष!, EC ने लगाई फटकार

Thursday, Oct 17, 2019-12:22 PM (IST)

झाबुआ: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव अपने उस बयान पर मुसीबत में पड़ते दिखाई दे रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की जीत पाकिस्तान की जीत होगी। आयोग ने भार्गव के हिन्दुस्तान-पाकिस्तान वाले बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सख्त हिदायत दी है, कि वे भविष्य में इस तरह की बयानबाजी न करें। कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया की शिकायत पर EC ने मामले की जांच करवाकर ये एक्शन लिया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, BJP, Congress, Leader of Opposition Gopal Bhargava, Pakistan, Election Commission

दरअसल बीजेपी नेता गोपाल भार्गव 30 सितंबर को झाबुआ के राजवाड़ा चौक का में सभा को संबोधित करते हुए करते हुए कहा था कि ‘हम भाजपा को जिताएं वरना यह संदेश जाएगा कि पाकिस्तान को समर्थन देने वाली सरकार का प्रतिनिधि जीत गया’। भाजपा का प्रत्याशी हार गया तो यह हिंदुस्तान और आपकी पराजय होगी। इस समय देश की इज्जत दांव पर लगी है। यह दो पार्टी का नहीं, बल्कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच में चुनाव है। हमारे उम्मीदवार भानू भूरिया हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का’। भार्गव के इसी बयान के बाद काफी हंगामा भी मचा था। जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की। अब चुनाव आयोग ने भार्गव के इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए भविष्य में ऐसे बयान ना देने की हिदायत दी है, साथ ही आयोग ने कहा है कि अगर वे ऐसा बयान देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News