खरगोन में अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत कार्रवाई, चार करोड़ की शासकीय भूमि कराई मुक्त
Friday, Feb 25, 2022-07:22 PM (IST)

खरगोन (ओम रामणेकर): अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत जिला प्रशासन ने दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने करीब चार करोड़ रूपये की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया। एसडीएम मिलिन्द ढोके की अगुवाई में प्रशासन के संयुक्त दल ने कार्रवाई की।
शासकीय जमीन पर घर्मशाला के नाम पर बनाये अवैध निर्माण
कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा। इंदिरा नगर में करीब ढाई करोड़ की शासकीय जमीन पर घर्मशाला के नाम पर बनाये अवैध निर्माण को पहले तोड़ा गया। इस दौरान परशराम रघुवंशी उर्फ परसू की ओर से इस कार्रवाई का विरोध किया गया लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी। एसडीएम के निर्देश पर परसराम को पुलिस ने हिरासत में लिया।
चार करोड़ की जमीन कराई मुक्त
इधर न्यू सरस्वती कॉलोनी में करीब डेढ करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। शासकीय रास्ते पर ही मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। एसडीएम मिलिन्द ढोके ने मीडिया को बताया कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम को लेकर प्रशासन ने दो जगह कार्रवाई कर करीब 4 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। साथ ही एसडीएम ने साफ साफ संकेत दिए हैं कि शहर में ये मुहिम लगातार जारी रहेगी।