इस हैंडपंप पर सरकारी नुमाइंदों को तरस नहीं आता, प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की मुंह बोलती तस्वीर!
Saturday, May 22, 2021-09:56 PM (IST)

सिरोंज(रज़ी खान): कीचड़ में पीने के पानी की ये तस्वीर किसी गांव या छोटे कस्बे की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के विदिशा ज़िले के सिरोंज शहर की है जहां नगर पालिका स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही पर ज़मीनी तौर पर तस्वीर आपके सामने है। दरअसल, सिरोंज के वार्ड न 17 नीलकंठेश्वर मंदिर के पास की हैंडपंप की ये तस्वीर प्रधानमंत्री के स्वछता अभियान को तमाचा मारती हुई जिम्मेदारों से सवाल कर रही है कि है सैंकड़ों लोगों की प्यास बुझाने के बाद भी ज़िम्मेदार मेरे ऊपर क्यों तरस नहीं खा रहे? साथ ही सैंकड़ों लोग इस गंदगी के बीच से आने वाला पीने का पानी पीने को मजबूर है जो कि कई बीमारियों को भी जन्म दे रहा है जो कि न तो नेताओं को नज़र आ रहा है और न ही सरकारी नुमाइंदों को।
ये हालात अभी से नहीं सालों से है पर नगर पालिका अमला इस ओर नज़र घुमाने को तैयार नहीं वो भी उस समय जब ज़िले में कलेक्टर, तहसील में एसडीएम की कार्यशैली के लोग कायल हो हालांकि एसडीएम अंजली शाह इस मामले में 24 घंटे में तस्वीर बदलने की बात कर रही है पर अब देखना होगा कि क्या वाकई इस हैंडपंप को नगर पालिका सफाई अमला प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के साथ खड़ा कर पाएगा या सिर्फ स्वछता के नाम पर कागज़ों में औपचारिकता पूरी होगी क्या? इस तरह और भी जगह होंगी जहां स्वछता के नाम पर खाना पूर्ति हो रही होगी।