किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए ,जानिए क्या करना होगा

Saturday, Nov 15, 2025-12:16 PM (IST)

भोपाल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसान भाइयों और बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने योजना की 21वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह किस्त 19 नवंबर को पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।

कब आएगी 21वीं किस्त?

2 अगस्त को किसानों को 20वीं किस्त का लाभ दिया गया था। इसके बाद लगभग तीन महीने के अंतराल पर अब 21वीं किस्त भेजी जा रही है। सरकार इस किस्त के लिए 18,000 करोड़ रुपये जारी करेगी, जिससे देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये राशि तीन बराबर (2000-2000 रुपये) किश्तों में दी जाती है। राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर (DBT) के जरिए जमा होती है।

किसे मिलेगा इस किस्त का लाभ? – पात्रता नियम

21वीं किस्त पाने के लिए किसान को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी:

आवेदक मध्यप्रदेश या भारत के किसी भी राज्य का स्थायी निवासी हो

किसान के पास कृषि योग्य भूमि हो

अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसान पात्र

किसान के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना अनिवार्य

अब फार्मर आईडी (Farmer ID) भी जरूरी

 जरूरी अलर्ट

यदि आपने ई-केवाईसी (eKYC) या फार्मर आईडी अपडेट नहीं की है, तो तुरंत कर लें। अन्यथा किस्त का पैसा अटक सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News