अशोकनगर में देवदूत बना GRP जवान, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी लड़की की बचाई जान

Saturday, Mar 29, 2025-11:33 AM (IST)

अशोकनगर। रेलवे स्टेशन अशोकनगर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बीना-कोटा मेमो ट्रेन में एक बड़ा हादसा टल गया। बीना निवासी 14 वर्षीय बालिका जो अपनी मां और दो भाइयों के साथ बीना से बारां की यात्रा कर रही थी, यात्रा के दौरान खाद्य सामग्री लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी थी। ट्रेन में पुनः चढ़ते समय ट्रेन गति पकड़ चुकी थी, जिससे बालिका असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। 

इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए बालिका को सुरक्षित प्लेटफार्म पर खींच लिया और उसकी जान बचाई। घटना के बाद बालिका अत्यधिक घबरा गई थी, जिसे जीआरपी द्वारा संभालते हुए परिजनों को समझाइश दी गई। 

इस घटना के चलते ट्रेन लगभग 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकी रही। बालिका के परिजनों एवं यात्रियों ने आरक्षक की तत्परता और साहसिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया एवं रेलवे पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। 

PunjabKesariजीआरपी की यात्रियों से अपील: 

यात्रा के दौरान सतर्क रहें, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जीआरपी को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News