GST रेड से परेशान होकर कारोबारी ने बिल्डिंग से कूद कर की आत्महत्या

7/11/2019 6:08:38 PM

इंदौर: इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में स्थित आपर्टमेंट में रहने वाले गोविंद अग्रवाल के घर शुक्रवार को जीएसटी टीम की कार्यवाई के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।दरअसल व्यापारी गोविंद के घर और फर्म पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी जिसकी बाद उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मानसिक रुप से परेशान गोविंद ने ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

गोविंद अग्रवाल के घर शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। जीएसटी की टीम ने गोविंद के ऑफिस को भी सील कर दिया था। वहीं पिछले लगातार सात दिनों से जीएसटी की टीम के अधिकारी ऑफिस बुलाकर परेशान कर रहे थे। गोविंद मानसिक रुप से काफी परेशान थे। गुरुवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य अपने कामों में व्यस्त थे तो गोविंद ने अपने घर के सेकंड फ्लोर से कूद गए। वहीं आवाज आने पर लोग इक्ट्ठा हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से देख रही है। जांच के बाद भी खुलासा हो पाएगा कि गोविंद पर कौन दबाव बना रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News