MP में कोरोना को लेकर फिर चलेगा रोको-टोको अभियान, शिक्षा मंत्री ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश

2/23/2021 3:48:59 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा स्थित उनके कक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में भोपाल में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

बैठक में सर्व-सम्मति से तय हुआ कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग की जाए। थाना स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में समाजसेवी और व्यापारियों की बैठक कर जन-जागरूकता के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

जिले में मेला स्थान पर कोरोना गाइड-लाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये। सभी बाजारों में दुकानदारों को मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये जायें। नगर निगम जन-जागरूकता के लिए रोको-टोको अभियान को फिर शुरू करें और मास्क नहीं लगाने पर 100 रुपये का अर्थदण्ड लगाया जाये। हाट-बाजारों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाया जाये।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News