पेरेंट्स के लिए अहम खबर, स्कूली बच्चों के लिए कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Wednesday, Nov 19, 2025-05:13 PM (IST)
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में हाड कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और बढ़ती ठंड का असर आमजन के साथ साथ स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में सुबह सवेरे स्कूल निकलने वाले बच्चों की सहूलियत को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों को आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि कल यानी गुरुवार 20 नवंबर से पहली पाली में लगने वाली कक्षाओं के समय में बदलाव किया जाए। इसके तहत पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के स्कूल जो पहली पाली में शुरू होते थे, वह अब सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे। यह आदेश कल यानी 20 नवंबर से प्रभावी होगा। यह सभी शासकीय, अर्धशासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए प्रभावी होगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं से दिन-रात ही नहीं,बल्कि दिन में ठंडक बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कुल 21 जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया।

