अजब MP की गजब पुलिस, हत्यारे कैदी को पेशी के बहाने प्रेमिका से मिलने की देते थे छूट, 7 सस्पेंड

Thursday, Sep 05, 2019-12:37 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर जिले में मध्यप्रदेश पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया है। जहां वे एक हत्या के आरोपी को पेशी के बहाने अय्याशी कराते थे। मामला सामने आने के बाद एसपी नवनीत भसीन ने आरआई देवेंद्र सिंह यादव सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जेल में सजा काट रहे हत्या के आरोपी रोहित सेठी की ग्वालियर पुलिस से सांठ-गांठ इस कदर हो गई कि वे उसे अय्याशी करने की छूट दे दी गई। पुलिसकर्मी कैदी को पेशी के बहाने मसूरी ले जाते। मसूरी में रोहित सेठी अपनी प्रेमिका आसमा के साथ होटल में रुकता था जिसके बदले में पुलिस कर्मियों को मोटी रकम मिलती थी। पुलिस की कारगुजारी का मामला सामने आने के बाद एसपी नवनीत भसीन ने आरआई देवेंद्र सिंह यादव सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

PunjabKesari

बता दे कि, रोहित सेठी इंदौर के संदीप अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उसने 16 जनवरी की शाम को इंदौर में संदीप की हत्या हुई थी। जिसमें रोहित सेठी पर करोड़ों का लेन-देन करके शार्प शूटरों से संदिप अग्रवाल की हत्या करवाने का आरोप था। इस मामले में रोहित की फरवरी महीने में गिरफ्तारी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News