hanuman chalisa read controversy: NSUI ने VIT collage के गेट के सामने पढ़ा चालीसा
Sunday, Jul 10, 2022-12:40 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में इन दिनों सीहोर जिले के बीआईटी कॉलेज (VIT collage) में हनुमान चालीसा (hanuman chalisa 2022) पढ़े जाने के बाद जुर्माना अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिन पहले वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कुछ छात्रों ने कॉलेज के हॉस्टल में हनुमान चालीसा (hanuman chalisa read in hostel) का पाठ किया था। जिसकी वजह से उन पर 5 हजार का जुर्माना लगाया था। जुर्माने की खबर जैसे ही कॉलेज से बाहर आई, सिर्फ जिले भर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खलबली मच गई और इस पूरे मामले को एमपी सरकार (mp government) ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश भी दे दिए थे। वहीं आज NSUI ने भी गेट पर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ा और इसके साथ ही कॉलेज संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
शोर-शराबा कर रहे थे छात्र: कॉलेज प्रशासन
जानकारी के अनुसार वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी VIT collage Bhopal ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई पेश की है। कुलपति के हस्ताक्षर वाला एक बयान सामने आया है, जिसमे ये कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) को बताया गया कि हॉस्टल के एक कमरे में जुटे छात्रों ने शांति के दौरान खूब हो हल्ला मचाया था, इसके साथ ही कॉलेज में आशंति और हिंसा का सहारा लिया जा रहा था। इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे पास के कमरे में रहने वाले छात्रों को परेशानी हुई। अनुशासनात्मक समिति को पूछताछ में पता चला कि अस्वीकृत सामूहिक सभा में शोर-शराबा हुआ था। इसके मद्देनजर छात्रों को सलाह दी गई है कि वह विश्वविद्यालय के अनुशासन का पालन करें। शांत वातावरण बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। लेकिन उपद्रवी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के आदेश की अवहेलना की।