पर्यटन नगरी खजुराहो में खुशमिजाज हुआ मौसम, तेज आंधी से गिरे कई पेड़

Thursday, May 28, 2020-06:05 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो में गुरुवार को एकदम करवट बदली। जहां आंधी से पश्चिमी मंदिर समूह स्थित मंतगेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा जंगल जलेबी का पुराना पेड़ गिर गया। गनिमत यह रही कि लॉकडाउन के कारण मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंद था इसलिए आवाजाही कम थी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि मौसम में हुए अचानक बदलाव में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीष्ण गर्मी से भी राहत दिलाई है।

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गिरे पेड़ को हटाने की प्रक्रिया में लग गए हैं। आंधी से आस-पास भी कई पुराने पेड़ गिर गए, तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को तेज गर्मी और तपन से राहत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News