PM आवास के लिए कलेक्टर के पास पहुंचा फरियादी, मकान अलॉट मिलने की खुशी से झूम उठा बुजुर्ग

5/25/2022 11:56:51 AM

हरदा (राकेश खरका): हरदा जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम सोडलपुर निवासी मांगीलाल ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषि गर्ग को आवेदन देकर बताया कि वह और उसकी पत्नी भागवती बाई बहुत बुढ़ी हैं तथा पुराने कच्चे मकान में रह रहे हैं जो कभी भी गिर सकता है। कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामकुमार शर्मा को निर्देश दिए कि मांगीलाल के रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास की व्यवस्था हो सके तो करें। 

PunjabKesari

मकान मिलते ही चेहरे पर छाई खुशी 

जिला पंचायत सीईओ ने मामले की जांच की तो मांगीलाल का नाम आवास प्लस के पात्र हितग्राहियों में मिल गया और मांगीलाल को हाथों-हाथ जनसुनवाई में ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के निर्देश कलेक्टर के हाथों प्रदान किया गया। मांगीलाल और उसकी पत्नी भागवती खुशी-खुशी अपने घर गए। जाते समय उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी दिनों से परेशान थे और आज जनसुनवाई में पक्के मकान के लिए स्वीकृति निर्देश मिलने से उनकी सालों पुरानी समस्या हल हो गई है।

इससे अब वह दोनों बहुत खुश हैं। क्योंकि आवास निर्माण के लिए उन्हें 1.20 लाख रुपये की सहायता मिल जाएगी। जिससे वह पक्का घर बना लेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News