कांग्रेस को बड़ा झटका, जबलपुर HC ने EVM को लेकर खारिज की याचिका

12/7/2018 6:14:17 PM

जबलपुर: कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उच्च न्यायलय EVM को लेकर  सामने आयी शिकायतों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई से संतुष्ट है। कोर्ट ने इस मामले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मना कर दिया है। कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर एसआईटी जांच की मांग की थी। 

PunjabKesari

हाईकोर्ट ने कहा कि मतदान के बाद सभी EVM स्ट्रॉन्ग रूम पहुंची हैं। स्ट्रॉन्ग रूम सील्ड और पुख़्ता सुरक्षा घेरे में हैं। कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी के चलते औऱ सागर में 48 घंटे की देरी से इवीएम जमा होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। गुरुवार को कोर्ट ने इस पर सुनवाई पूरी कर ली थी। इसमें निर्वाचन आयोग ने अपना पक्ष रखा। आयोग ने कहा कि, जो एवीएम लेट आईं उनका चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया गया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News